भाजपाईयो ने जुलूस प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
बयाना भरतपुर
बयाना 08 सितम्बर। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर मंगलवार को यहां भाजपा कार्यकर्ताओ ने राजस्थान सरकार के विरोध में जुलूस व नारेबाजी करते हुऐ विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपा। भाजपा कार्यकर्ता यहां के वनविभाग कार्यालय से क्षेत्रीय संासद रंजीता कोली व भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मसिहं चैधरी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुऐ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष जगमोहन खटाना,बन्ध बारैठा मण्डल अध्यक्ष मानसिहं पटैल, जिला महामंत्री राजेन्द्र कंसाना,शहर मण्डल अध्यक्ष आनन्द उपाध्याय ,महामंत्री सुधीर भटनागर,युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप सोंलकी, अनुज उपाध्याय आदि भी मौजूद रहे।
प्रदर्शन के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुऐ सांसद रंजीता कोली व भाजपा नेता धर्मसिहं चैधरी ने राजस्थान की काग्रेंस सरकार पर प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी व झूठे वादे कर सत्ता में आने का आरोप लगाते हुऐ कहा कि यह सरकार सत्ता में आने बाद अपने सभी वादो को भूल गई है और जनता मंहगाई व नये नये कानूनो, इस्पेक्टर राज व अपराधो से बुरी तरह परेशान है कौरोना नियंत्रण और मरीजो को राहत देने के लिऐ भी आवश्यक उपाय नही किये जा रहे है। जिससे प्रदेश में कौरोना तेजी से बढ रहा है। उन्होने विधुत बिलो व बीसीआर के नाम पर बिघुत उपभोक्ताओ व किसानो का उत्पीडन करने का आरोप लगाते हुऐ कहा कि प्रदेश में सरकार ने बिजली कम्पनीयो को जैसे खुली लूट की छूट दे रखी है आम उपभोक्ता व किसान उपभोग से कई गुना अधिक राशि के बिलो व बीसीआर को लेकर भटक रहे है। उन्होने काग्रेंस नेता राहुल गांधी की ओर से चुनावो के समय दिये गये नारे अब होगा न्याय को भी जनता के साथ छल बताया। मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित व उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य को सौपे गऐ ज्ञापन में किसानो के कर्जे माफ किये जाने बिजली के बिल व बीसीआर माफ किये जाने व टिडडी दल के हमले से खराब हुई फसल का मुआयजा दिलाने, डीजल पट्रोल पर वेट की दर कम करने, बेरोजगार युवाओ को नौकरियां दिलाने, गौशालाओ को आर्थिक सहायता व अनुदान उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग की गई है।
बयाना से संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट