गुढ़ा गौडजी में पहल संस्था के कंबल वितरण समारोह में 40 जरूरतमंदों को बांटे कंबल
पहल संस्था के सदस्यों ने राज्यमंत्री गुढा का साफा पहनाकर किया जोरदार स्वागत
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) पहल संस्था के कंबल वितरण कार्यक्रम में 40 जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरित की गई। कंबल वितरण समारोह में राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा का पहल संस्था के सदस्यों एवं ग्रामवासियों के द्वारा माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। पहल संस्था के सदस्यों ने शेखावाटी परंपरा के अनुसार राज्यमंत्री गुढा को चुनरी का साफा पहनाकर स्वागत किया l राज्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक
राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने सभी ग्राम वासियों एवं पहल संस्था का आभार व्यक्त किया । और बताया की 36 कोम के किसी भी काम के लिए में हमेशा तैयार रहता हूं और आगे भी रहूंगा किसी भी कमजोर के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दूंगा l
गुढ़ा ने कहा की उदयपुरवाटी विधानसभा के सभी लोगो की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता हूं l विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दूंगा l
कार्यक्रम में संस्था के निदेशक राकेश कुमार देवठिया,सचिव बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश, कोषाध्यक्ष मुकेश रोहिल्ला मुख्य सलाहकार महेश जाखड़, डॉ विकास देवठिया,कमलेश मूंड, पंकज सैनी, गोकुल देवठिया कारी,व्याख्याता विकास देवठिया,रमेश व्याख्याता,मोहनलाल धायल पूर्व सरपंच कारी, सुभाष खेदड़, संजय बुडानिया, गोकुल देवठिया व्याख्याता पवन अलारिया व मुकेश लूणियाँ ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।