परिंदों को बचाने के लिए रामभरोस मीणा लगवा रहें परिंडा़
नारायणपुर/थानागाजी । परिंदे बचाओं परिंडा़ लगाओं अभियान के तहत् प्रकृति प्रेमी रामभरोस मीणा एलपी शएस विकास संस्थान द्वारा परिंदों को बचाने के लिए घर-घर जाकर परिंडा़ लगवाने के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक कर रहें हैं। मीणा ने कहा की आज थानागाजी व विराटनगर क्षैत्र में दो दर्जन से अधिक परिंड़े लगवाएं। परिंडा़ लगाओ परिंदें बचाओं अभियान में शामिल होते हुए अनेक ग्रामीण परिंडा़ लगानें को तैयार हुए। संस्थान द्वारा परिंडा लगवाकर जन-जन को परिंड़े का महत्व बताया, तथा वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जल की व्यवस्थाओं को बनाए रखने की भारतिय रीति-निति के बारे में चर्चा की जिसे प्रेरणा लेकर अनेकों युवाओं ने परिंदा लगानें को तैयार हुएं। प्रकृति प्रेमी ने बढ़ते तापमान व सुखाते पक्षियों के कंठ को लेकर विस्तार से चर्चा की। जल की व्यवस्था मानव का सबसे बड़ा धर्म के साथ पशु पक्षियों की सेवा करने को मानव का सबसे बड़ा धर्म बताया तथा इस मुहिम में दो सो परिंडा़ लगानें के लिए गांव गांव में जाकर व्यवस्था करा रहे हैं। गीता कंवर, निशा, रेशम कंवर, मनिषा शर्मा, बसंती देवी पतालिया ने महुम में आगे हाथ बंटाते हुए अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना करते हुए अपने बच्चे के हाथ से परिंडा़ लगवाया। इस मौके पर अंतर कंवर, बुद्धा लाल शर्मा, प्रहलाद, सचिव, नितिन, रोशन, महेंद्र, मनिष शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सुनील कुमार की रिपोर्ट