ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण समारोह में 250 छात्राओं को मिली साइकिल
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामां कस्बे के स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण समारोह उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा की अध्यक्षता एंव पहाड़ी प्रधान साजिद खान के मुख्यआतिथ्य तथा सीओ कामां प्रदीप यादव,कामां पंचायत समिति के विकास अधिकारी के.के.जैमन,नगर पालिकाध्यक्ष गीता खण्डेलवाल,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद भातरा एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए पहाड़ी प्रधान साजिद खान ने कहा कि बेटियां दो कुलों की शान होती हैं,आज सार्वजनिक और निजी दोनों ही क्षेत्रों में बेटियां अपना परचम लहरा रही हैं। समारोह के अध्यक्ष उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि बेटियां मन लगाकर पढ़ाई करें खूब तरक्की करें। राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की कोई कमी नहीं है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य भगवान दास गुप्ता ने बताया कि अतिथियों के द्वारा कामा शहरी क्षेत्र के तीनों विद्यालयों की 250 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीचंद गौड़,नगर पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा सहित शिक्षक दाऊ दयाल शर्मा,इबरान खान,जीतेंद्र सिंह,तरुण अटोलिया,जितेंद्र सिंह गुर्जर,भुवनेश पाराशर,राजीव यादव,रामरतन शर्मा,विष्णु दत्त शर्मा,रामहंस,पिंकी गुप्ता,मोनिका शर्मा,अर्चना फौजदार,आरती शर्मा,रेखा सैनी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पंकज पाराशर द्वारा किया गया।