ग्रामीण पर्यावरण विकास समिति द्वारा ब्लॉक स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
कोरोना योद्धाओं का जोश, जुनून और जज्बे के साथ किया भव्य स्वागत
नारायणपुर,अलवर
नारायणपुर । कस्बा के जयपुर रोड नारायणपुर में स्थित ग्रामीण पर्यावरण विकास समिति द्वारा संचालित श्रीमती महादेवी महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में बुधवार को थानागाजी ब्लॉक स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन जोश, जुनून और जज्बे के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी उपखंड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार, विशिष्ट अतिथि थानागाजी तहसीलदार भीमसेन सैनी एवं अध्यक्षता ग्रामीण पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने की वही मंच संचालन समिति के कोऑर्डिनेटर गजेंद्रसिंह तंवर ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर अभिषेक मिश्रा एवं ग्रामीण पर्यावरण विकास समिति के सदस्यों द्वारा ब्लॉक स्तरीय कोरोना योद्धा उपखंड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार, तहसीलदार भीमसेन सैनी, सांख्यिकी अधिकारी गिर्राज प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्य एवं नोडल प्रभारी मूलचंद मीणा, स्काउट गाइड भैरू सहायक, स्काउट गाइड रामशरण मीणा, एनवाईकेएस एवं अलवर शक्ति अभियान कोर्डिनेटर अमित कुमार शर्मा, नारायणपुर थाना अधिकारी सुरेशसिंह पहाड़िया, अध्यापक जगरूपसिंह, प्रधानाचार्य रवि कुमार यादव, डूंगरसिंह मीणा, हरिशंकर खंडेलवाल, प्रियंका शर्मा, श्यामसिंह, श्रवण जांगिड़, पीयूष शर्मा सहित क्षेत्र के पत्रकारों को माला पहनाकर एवं साफा बांधकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर व कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों एवं महाविद्यालय कर्मचारियों के द्वारा पौधारोपण कर प्रकृति बचाने का संदेश दिया गया। इस मौके पर व्याख्याता देवेंद्रसिंह शेखावत, नरेश कुमार शर्मा, रामकिशोर शर्मा, गोपाल सिंह, प्राचार्य होशियार सिंह, प्राचार्य कृष्ण कुमार कलावत, सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
- संवाददाता सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट