ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक हुई आयोजित
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग पंचायत समिति के सभागार में एसडीएम हेमंत कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।इस दौरान ग्राम पंचायत कौरैर,कासोट ,खेड़ा ब्राह्मण आदि विद्यालयों में हो रहे अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव से हटाए जाने के लिए तहसीलदार अशोक कुमार साह को निर्देशित किया।उन्होंने मोरोली विद्यालय के खेल मैदान की भूमि चिन्हीकरण करवाने करवाने के निर्देश दिए।बैठक में निगोही विद्यालय के खेल मैदान की आधी बाउंड्री जो नरेगा द्वारा बनवाई गई है उसे पूर्ण रूप से बनवाए जाने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए ।एसडीएम हेमन्त कुमार ने बैठक के दौरान ग्राम पंचायत दिदावली, जनूथर द्वितीय नगला महरानिया मोरोली कौरेर,कासोट स्थित विभिन्न विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादन बाबत सहायक अभियंता पीएचडी ईशु नारंग को निर्देश दिए।बैठक के दौरान सहायक अभियंता जेवीवीएनएल द्वारा कई विद्यालयों पर हजारों की राशि में बिजली के बिल बकाया चल रहे हैं के बारे में अबगत कराया । जिस पर उपखंड अधिकारी ने उनकी सूची आगामी 7 दिवस में उपलब्ध कराने एवं समस्त संस्था प्रभारीयो जिन पर भुगतान शेष है उन्हें 7 दिवस में शेष राशि जमा कराने के निर्देश दिए ।बैठक के दौरान समस्त संस्था प्रधान एवं उपस्थित अधिकारी गणों को राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना वैक्सीनेशन में अपना अधिकतम सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया ।इस मौके पर तहसीलदार सहित संबंधित विभागो के अधिकारी मौजूद थे।