कठूमर महिला बाल विकास विभाग का सुदृढ़ीकरण हेतु ब्लांकस्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजित
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय कठूमर द्वारा वर्ल्ड विजन इण्डिया एवं यूनिसेफ के सहयोग से अम्मा कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों,महिला पर्यवेक्षकों एवं ए.एन.एम. के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वही वर्ल्ड विजन इण्डिया के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों की पहचान व उनके समुदाय आधारित प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए ब्लॉक कार्यक्रम समन्वयक तुषार बालियान व अल्पना शर्मा ने 6 से 59 माह के बच्चों की लम्बाई, उचाई एवं भुजामाप का सही तरीका समझाया एवं गंभीर व अतिकुपोषित बच्चों की लाइनलिस्टिंग जोर डालते हुए रिपोर्टिग प्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी। वही कार्यक्रम में उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा कुमारी व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविराज सिंह ने प्रतिभागियों को समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन की जानकारी देते हुए कुपोषित बच्चों की सही पहचान व उन्हें अम्मा कार्यक्रम के तहत पंजीकृत करने की अपील की तथा अति कुपोषित व चिकित्सकीय जटिलता वाले बच्चों को कुपोषण उपचार केन्द्र भेजने पर बल दिया। साथ ही यह भी बताया जो ऑगनवाडी कार्यकर्ता माह के दौरान कुपोषित बच्चों के प्रबंधन एवं अम्मा कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी उसे वर्ल्ड विजन द्वारा सेक्टर स्तर पर अवार्ड देकर सम्मानित किया जावेगा। इस अवसर पर बाल विकास परियोजन अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम समन्वयक, ब्लॉक आशा कॉर्डिनेटर सहित समस्त महिला पर्यवेक्षक व ए.एन.एम. उपस्थित रही।