जनताजल मिशन के तहत योजना मंजूर होने पर ग्रामीणों ने विधायक का किया सम्मान
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) समीपवर्ती ग्राम नूरनगर में पेयजल योजना के दो करोड 54 लाख 47 हजार रुपए मंजूर होने पर ग्रामीणों ने विधायक दीपचन्द खैरिया का स्वागत किया। विधायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि बुधवार को ग्राम नूरनगर में ग्रामीणों ने विधायक दीपचन्द खैरिया व प्रधान बद्री प्रसाद सुमन का स्वागत किया। विधायक द्वारा जनता जल योजना मिशन के तहत ग्रामीणों को पेयजल योजना के रुपए मंजूर होने पर सरपंच मनप्रीत कौर, सरपंच प्रतिनिधि दिलबाग सिंह व ग्रामीणों द्वारा फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर स विधायक खेरिया ने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी । ईद अवसर पर ग्रामीणों ने नूरनगर से कुलताजपुर के मुख्य सड़क को जोड़ने की मांग रखी। जिसपर आगामी बजट में सड़क बनवाने की घोषणा की। साथ ही सरकारी स्कूल में विज्ञान संकाय खुलवाने व गांव में 1 सीसी सड़क बनाने की मांग की । जिस पर विधायक व प्रधान ने जल्द ही सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच मनप्रीत कौर, दिलबाग सिंह, भगवानदास ठेकेदार, घनश्याम पंच, मदन लाल, संपत राम, श्याम नूरनगर ,रामू ,दुलीचंद , गुरु चरण सिंह ,बुध्दन , भवानी सिंह ,ओमप्रकाश प्रजापत, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।