बर्डोद में रक्तदान जागरूकता अभियान की शुरुआत
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारियों की याद में 27 दिसंबर सोमवार को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर से पूर्व आमजन को रक्तदान करने के लिए उत्प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल बर्डोद की उपनिदेशक डॉक्टर सपना गोदारा,बर्डोद सेक्टर प्रभारी डॉ मीनाक्षी यादव, डॉक्टर अखिलेश स्वामी ने प्रचार सामग्री का अस्पताल परिसर में पहला पोस्टर लगाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की।
बाद में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए डॉक्टर सपना गोदारा व बर्डोद सेक्टर प्रभारी डॉ मीनाक्षी यादव,डॉक्टर अखिलेश स्वामी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपके इस छोटे से प्रयास से किसी जरूरतमंद का जीवन बच सकता है।आपकी ओर से डोनेट ब्लड दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति,गर्भवती महिला,थैलेसीमिया और अन्य गंभीर रूप से बीमार लोगों का जीवन बचाने में मददगार बन सकता है। इस मौके पर रक्तदान शिविर आयोजन समिति के संयोजक कुलदीप चौधरी, रोहिताश सैनी, भूपेंद्र सैनी, गजेंद्र चौधरी ,इंद्र सैनी,दीपक चौधरी, जलेसिंह सैनी, अश्वत्थामा, विनोद सैनी, अंशुल टेकचंद सैनी, मोहित सैनी, नितिन चौधरी, गोपीचंद शर्मा, विकास सैनी, सुनील सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।