ग्राम पिसई में जमीनी विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष एक की मौत, चार लोग गम्भीर घायल
कठुमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर थाना क्षेत्र के पिसई गांव में जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही दो पक्षों में रविवार को सुबह हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई। और चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें अलवर रैफर कर दिया गया।
कठूमर थाने के सीआई कमलसिंह ने बताया कि पिसई निवासी करतार पुत्र मंगतू गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार को सुबह 8:00 बजे मैं और मेरा भाई रघुराज सिंह कैलूरी के जंगल में भैंस को चराने गए थे। कि वहां पर सिरमोहर पुत्र जग्गी, खूबी पुत्र जग्गी, विक्रम पुत्र सिरमोहर,परमराम पुत्र दाताराम, लच्छी, होरीलाल,विष्णु ,अर्जुन, शीशराम ,हरिमोहन ,खूबी, बंशी, वगैरहा निवासीय पिसई जाति गुर्जर ट्रैक्टर से हमारे खेत को जोत रहे थे कि और सभी आरोपी लाठी फर्सी व बन्दुक से लैस थे ।जब हमने कहा कि तुम हमारे खेत को क्यों जोत रहे हैं, और विरोध करने पर एक राय होकर सभी ने हम पर जानलेवा हमला कर दिया।
जिसमें मेरे भाई रघुराज उम्र 35 साल की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई ।और मंगतू उम्र 60 साल, कुवरसिंह उम्र 40 साल, शीशराम उम्र 35 साल,सत्तो उर्फ सतवीर उम्र 12 साल ,सहित हमारे कुत्ते को भी छर्रो से घायल कर दिया सूचना मिलने पर मौके पर वृत लक्ष्मणगढ के पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा व सीआई कमल सिंह मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। और घायलों को लाकर सीएचसी कठूमर पर भर्ती कराया। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए इधर पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए आधा दर्जन लोगों को थाने पर बुलाया है आरोपीयो को पकडने के लिए क्यूआरटी टीम सहित अन्य पुलिस बल रवाना कर दिये गये है। इधर एडिशनल एसपी श्रीमन मीणा भी थाने पर पहुंचे इधर एएसपी कठूमर थाने के सीआई कमल सिंह के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ग्रामीणो से ली। इससे पूर्व पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें रवाना कर दी गई है ।कुछ लोगों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है