राठ इंटरनेशनल स्कूल, बहरोड ने कराया आनलाइन योगाभ्यास
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) कोरोनाकाल की इस महामारी के दौरान राठ इंटरनेशनल स्कूल बहरोड़ द्वारा ऑनलाइन योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि राजकुमार यादव, जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स विभाग गुरुग्राम रहे जिन्होंने ऑनलाइन ही इस शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि योग के द्वारा हम इस महामारी से बचाव रख सकते हैं, इसलिए अपने घरों में रहकर योग करें । इस ऑनलाइन शिविर में भारत स्वाभिमान इकाई बहरोड़ के प्रभारी योगाचार्य के आर शर्मा द्वारा स्कूल के फेसबुक पेज पर लाइव योग अभ्यास करवाया गया साथ ही योग से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ती है यह भी समझाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं और उनके फायदे बताए गए। स्कूल चेयरमैन बलवान सिंह यादव ने सभी को नियमित योग अपनाने का अनुरोध किया। निदेशक शिवानी यादव ने बताया कि इस ऑनलाइन शिवर का उद्देश्य लोगों में योग के प्रति जागरूकता लाना है और इसमें राठ इंटरनेशनल स्कूल्स के हजारों बच्चों व अभिभावकों, अथ्यापको सहित काफी लोगों ने भाग लिया एव शपथ लिए कि योग को जीवन का अभिन्न अग बनाने पर ही संसार में फैले सभी रोगो पे विजय पा सकते हैं। ।