जमीनी विवाद को लेकर एक ही कुटुम्ब के दो पक्षो में खूनी जंग, महिला सहित आधा दर्जन घायल, दो भरतपुर रैफर
बयाना / भरतपुर / राजीव झालानी
बयाना पुलिस कोतवाली क्षेत्र के गांव जसपुरा मौरौली में रविवार को जमीनी विवाद के चलते एक ही कुटुम्ब के दो पक्षो में खूनी जंग हो गई। जिसमें दोनो पक्षो के एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गऐ। जिन्हें उपचार के लिऐ बयाना के अस्पताल लाया गया। जहां महिला व एक अन्य की हालत गंम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जसपुरा मोरौली में दोनो पक्षो के लोगो से समझाईश कर शान्ति व्यवस्था कायम की गई है। वहीं इस मामले में एक पक्ष के राजूसिहं व दूसरे पक्ष के विक्रमसिहं गुर्जर की ओर से एक दूसरे के पक्षो के विरूद्व हमला कर झगडा व मारपीट करने और गंम्भीर चोटे पहुंचाने आदि के आरोप लगाते हुऐ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस झगडे में एक पक्ष के राजेन्द्र, लाखन, मीनादेवी, दूसरे पक्ष के संजय, घसीडा, विक्रमसिहं घायल हुऐ जिनमें से मीना व विक्रमसिहं को जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया है। इधर पुलिस ने शान्ति भंग के आरोप मे दोनो पक्षो के आठ लोगो को गिरफतार किया है। जिनमें राजूसिहं, राजेन्द्र, लाखन,राकेश, सत्यवीर,विक्रमसिहं,पिन्टूराम,कल्याणसिह शामिल है।