जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी जंग, 10 लोग हुए घायल
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) डांग क्षेत्र के पुलिस थाना गढीबाजना के अंतर्गत गांव थानाडांग में बुधवार को जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी जंग हुई। जिसमें दोनों पक्षों के 10 जनें घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बयाना के राजकीय रैफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 4 जनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें गहन उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया। घायलों में चार महिलाऐं भी बताई है। रैफर किए गए चार जनें गांव थानाडांग निवासी समंदरसिंह गुर्जर व उसका पुत्र मुनीम गुर्जर, हरिओम पुत्र इंदरगुर्जर, सुमरन गुर्जर पुत्र बत्ती गुर्जर बताए है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। गांव में शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है। थानाधिकारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि बुधवार को थाना डांग में समुंदरगुर्जर व वेदप्रकाश गुर्जर के पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर लाठीभाटा जंग होने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को लाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस वारदात को लेकर समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में से किसी की ओर से भी पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई है।