सरकारी जमीन से मिट्टी खोदने के विवाद पर खूनी जंग, फायरिंग में एक घायल
भरतपुर जिले के बयाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बरखेडा में शनिवार को सरकारी सिवायचक भूमि से मिट्टी खोदकर ले जाने को लेकर कई दिनों से दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद ने शनिवार को खूनी जंग का रूप ले लिया और दोनो पक्षों में फायरिंग हो गई। जिससे गोली लगने पर एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए भरतपुर ले जाया गया है। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची। कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा के अनुसार गोली लगने से घायल हुआ। ग्रामीण विशम्भर जाट निवासी चतरपुर थाना नदबई बताया है। आरोपी इसी गांव के बताए है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नही कराई जा सकी है। पुलिस के एक अनुसंधान अधिकारी को भी घायल के पर्चा बयान लेने के लिए भरतपुर के अस्पताल भेजा गया है। बताया गया है गांव बरखेडा में स्थित सरकारी सिवायचक भूमि को लेकर वहां के ग्रामीणों व कुछ मिट्टी माफियाओं के बीच काफी समय से विवाद बताया है। इस भूमि में से कुछ लोग नदबई क्षेत्र में संचालित ईंट भट्टों के लिए मिट्टी खोदकर ले जाते है। जिसे ईटभट्टों पर बेचा जाता है। हालाकिं कानूनी रूप से यह कार्य गैर कानूनी बताया है ग्रामीणों की शिकायत के बाद कुछ दिनों पूर्व भरतपुर से आई एक टीम ने भी अवैध मिट्टी खनन करने वाले कुछ लोगां के खिलाफ कार्रवाही कर जुर्माना वसूली भी की बताई। वहां के ग्रामीण भी मिट्टी खुदाई को लेकर काफी समय से विरोध कर रहे है।
- रिपोर्ट:- राजीव झालानी