बरसातों से पहले नगरपालिका ने शुरू किया नालों की सफाई का अभियान
भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में काफी समय से अवरूद्ध पडे मुख्य नालों सहित छोटे नालों का भी नगरपालिका की ओर से बरसाती सीजन से पहले सफाई कराने का अभियान शुरू किया गया हैै। ताकि बरसाती सीजन में नागरिकों को जलभराव व अन्य समस्याओं का सामना नही करना पडे। पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि कस्बे के प्रमुख नालों व स्टेशन रोड और वेयर हाउस रोड तथा कुंडा रोड स्थित नालों की साफ सफाई के लिए नगरपालिका की ओर से विशेष अभियान चलाकर सफाई कर्मीयों की अलग से टीमें लगाई गई है। इसके अलावा जेसीबी मशीनों से भी अवरूद्ध पडे नालों की साफ सफाई शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि बरसाती सीजन में विभिन्न बस्तियों व बाजारों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए यह अभियान चलाया है। उन्होंने नागरिकों से भी कस्बे की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए प्लास्टिक, पाॅलिथीन व थर्मोकोल आदि के कचरे को नाले नालीयों में नही डालकर डस्टबिन या कचरा स्थलों पर डालने की भी अपील की है।
- रिपोर्ट:- राजीव झालानी