सरकारी समिति की बैठक ओर से दुग्ध उत्पादको को बोनस किया गया वितरित
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान/ बरकत खान) बिठिया दुग्ध उत्पादको को वर्ष 2019 व 2020 - 21 का बोनस एवं लाभार्थियों को वितरण किया । पाली डेयरी अध्यक्ष प्रताप सिंह के सानिध्य में दुग्ध समिति द्वारा उत्पादको को बोनस 3 , 92 ,925 व 5 लीटर दूध की अनुमति से ज्यादा दूध करवाने वाले स्मृति से ज्यादा पशु आहार लेने वाले को वितरण किए गए हैं।और उन्होंने कहा कि अकाल को देखते हुए इस सरकारी स्मृति डेरी के माध्यम से दुध उत्पादकों को कम राशि में सारे की व्यवस्था करवाई जाएगी। और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डेयरी अध्यक्ष प्रताप सिंह ने दुध उत्पादकों को डेयरी की योजना व उपलब्धियो से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किसी भी सरकारी योजनाओं को लाभ मात्र इस सरकारी डेयरी के माध्यम से ही दुग्ध उत्पादको तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने दूध उत्पादकों को अधिक से अधिक इस संस्था से जुड़कर योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने पशुओं की नस्ल सुधार की आवश्यकता के रूप से अपनाने का कहा था ताकि दुग्ध में वृद्धि हो व पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके, उन्होंने पाली डेयरी द्वारा दी गई जाने वाली दुग्ध उत्पादको को सुविधाओं के टीकाकरण करवाया जाएगा नस्ल का सांड, पांडा , वेटफेन, कैल्शियम आदि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शिवराज सिंह बिठिया फालना डेयरी शैतान सिंह सोनगरा, फतेह सिंह गुड़िया व्यवस्थापक चैन सिंह देवड़ा स्मृति के कर्मचारी मूलाराम महेंद्र सिंह बोनस लाभार्थियों व ग्रामीण आदि मौजूद रहे।