मूक बधिर सप्ताह पर ‘हम हैं इनकी आवाज़’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ सुभाष यादव) मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट बहरोड़ द्वारा बुधवार को मूक बाधिर सप्ताह के अंतर्गत "हम हैं इनकी आवाज़" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बहरोड़ स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय नं. 3 एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, जौनायचा कला में बच्चों के बीच मूक- बधीर विषय पर एक कार्यशाला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मंथन सचिव डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को दिव्यांगता के प्रति जागरूक करना है ताकि वो विशेष जरूरत वाले बच्चों के साथ सही व्यवहार करें एवं उनको समाज का अभिनव हिस्सा बनने में सहायता करें। वहीं संस्था प्रधान अंजू यादव ने बताया कि दिव्यांग बच्चों का सामान्य बच्चों के साथ समायोजन करने में ऐसे आयोजन निश्चय ही लाभकारी हैं और जरूरी भी हैं।
वहीं सुरभी यादव ने जानकारी दी कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुजाता रही, द्वितीय स्थान तन्नू व परीक्षित रहे व तृतीय स्थान भविष्य ने अर्जित किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बारह बच्चों को मेडल व पारितोषिक प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्था प्रधान अंजू यादव , मंजू यादव, डॉ. अशोक मिश्र, रविन्द्र कुमार , सुनीता, अजय सिंह, सुनिता यादव, सुरभि यादव व डॉ. पीयूष गोस्वामी सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।