कमल यादव के नेतृत्व में हौंडा शौरूम पर साइकिल यात्रियों का किया गया स्वागत
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ सुभाष यादव) बहरोड की धरा पर सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवान असिस्टेंट कमांडेंट मोहित के नेतृत्व में एवं असिस्टेंट कमांडेंट संदीप के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुजरात के दांडी से साइकिल यात्रा शुरू करके 2 अक्टूबर को दिल्ली राजघाट पर इस यात्रा का समापन करने के लिए 1309 किलोमीटर लंबी 4 राज्यों में से साइकिलिंग यात्रा का आज अलवर रोड जय अंबे होंडा शोरूम पर स्वागत किया गया असिस्टेंट कमांडेंट श मोहित ने बताया की यह यात्रा देश के 75 आजादी के अमृत महोत्सव को बनाने के लिए एवं देश की एकता और अखंडता की एकजुटता का संदेश देने के लिए बीएसएफ द्वारा निकाली जा रही है हम सब अपने जाति पंथ को छोड़कर इस देश के लिए एकता के साथ में एकजुट होकर राष्ट्रीय कार्य में भागीदार बने इसी भावना के साथ में 30 जवानों के साथ में यह साइकिल यात्रा की जा रही है उनका स्वागत में उपरोक्त बंधु उपस्थित रहे