बूढवाल ग्राम पंचायत ने चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया
बहरोड़ (अलवर) राजस्थान
बहरोड़। बूढवाल ग्राम पंचायत सरपंच कुलदीप यादव ने पहल कर 26 बीघा चारागाह भूमि पर चालिस साल पुराने अतिक्रमण को हटवाया। तहसीलदार रोहितश्व पारिक ने सरपंच व ग्रामीणों की मौजूदगी में गठित की गई कानूनगों व पटवारी टीम से चारागाह भूमि पैमाईस करवाई। सरपंच ने चारागाह भूमि के चारों तरफ जेसीबी मशीन से गड्डा खुदवाया। सरपंच ने जल्दी ही अतिक्रमण मुक्त चारागाह भूमि के चारों तरफ तारबन्दी किये जाने का निर्णय लिया। सरपंच कुलदीप यादव ने बताया कि बुढवाल ग्राम पंचायत की 26 बीघा चारागह भूमि पर भूपसेड़ा गाॅव के कुछ लोगों ने पिछले चालिस साल से अतिक्रमण कर रखा था तथा अपनी मनमर्जी से हिस्सा बाॅटकर कास्त कार्य कर रहे थे। ग्राम पंचायत में निर्णय लिया गया कि चारागाह भूमि का सीमा ज्ञान करवाकर अतिक्रमित भूमि को मुक्त करवाया जाये। जिसके लिए ग्राम पंचायत की ओर से रोहिताश्व पारिक तहसीलदार बहरोड़ को प्रार्थना पत्र देकर चारागाह भूमि का सीमा ज्ञान करवाने की अनुशंासा की गई। शुक्रवार को तहसीलदार के निर्देशानुसार कानूनगो रामानन्द और कानूनगो प्रभूदयाल के नेतृत्व में हल्का पटवारी सन्दीप, योगेश, विजय और प्रशान्त ने ग्रामीणों की मौजूदगी में चारागाह भूमि का सीमाज्ञान कर पत्थरगढ़ी की गई। सीमा ज्ञान के बाद सरपंच ने चारागाह भूमि के चारों तरफ जेसीबी मशीन से लगभग दो-दो फुट गहरा गड्डा खुदवाया। फिलहाल चारागाह भूमि के चारों तरफ तारबन्दी की जायेगी। तहसीलदार रोहिताश्व पारीक ने बताया कि पटवारी टीम गठित कर बूढवाल ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि का सीमान करवाया गया है।
- मयंक जोशीला की रिपोर्ट