3 घंटे में भैंस चोरी का किया खुलासा एक गिरफ्तार , पिकअप व भैंस बरामद
नीमराणा (अलवर,राजस्थान) :- गत रात्रि को हुई चोरी की घटना के संबंध में दर्ज प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा के सुपरविजन में डीएसपी महावीर सिंह शेखावत के निर्देशन में थाना अधिकारी गौरव प्रधान एवं उसकी टीम ने जांच प्रारंभ की ।विदित रहे कि 14 जनवरी की रात को चांदीचाना से भैंस चोरी हो गई थी। इस संबंध में 15 जनवरी को चांदीचाना निवासी विक्रम सिंह ने मामला दर्ज कराया की रात्रि को भैंसों को बाड़े में बांधकर वो सो रहे थे कि रात्रि करीब 2 बजे जब आंख खुली तो उन्होंने जब बाड़े को सम्भाला तो उनके बा़ड़े से उनकी भैंसे गायब थी।भैंस गायब होने पर उसने चिल्लाकर पड़ोसियों को जगाया।तभी किसी ग्रामीण ने बताया कि उनके घर के पीछे रात्रि को एक पिकअप खड़ी हुई थी ।गांव वालों ने भैंसों को तलाश करना शुरू किया । ग्रामीणों के जाग होने की वजह से भैंस चोर अपने वाहन को गांव से बाहर नहीं निकाल सके और रास्ते में ही छोड़ कर चले गए।भैंस चोरी का मामला दर्ज होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए नीमराना डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने सीसीटीवी फुटेज सहित अनुसंधान कर भैंस चोरी में प्रयुक्त पिकअप एवं भैंसों को बरामद करते आरोपी अमित पुत्र मदनलाल मेघवाल निवासी कांकर दौपा को गिरफ्तार कर लिया है।इसके साथ ही पुलिस अन्य मुलजिमों की तलाश कर रही है