आए थे जिला प्रमुख का स्वागत करने, जेब कटी तो निराश होकर लौटे वापस
करीब एक लाख रूपए की नेताओं की जेब से जेबकतरो ने नगदी सहित माल निकाला
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां के पूर्व विधायक एंव जिला प्रमुख जगत सिंह के अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान करीब आधा दर्जन नेताओं की जेब पर जेबकतरो ने उनकी जेब साफ कर दी। जेबकतरों ने जेब उन्ही नेताओं की तराशी जिन्होंने सफेद कुर्ते पजावें पहन रखे थे। सबसे पहले जेब कतरो ने कामां सीमा पर स्थित गांव घाटा पर कैथवाड़ा के नौमान सरपंच के कुर्ते की जेब में रखे पचास हजार रूपए सातिर तरीके निकाल लिए। इसके पश्चात कामां कस्बां में नगर पालिका पार्षद पूरन कोली की जेब रखे पन्द्रह सौ रूपए,आधार कार्ड व अन्य कागजात,वहीं पूर्व पार्षद अशोक चाहर का मोबाइल फोन ,आधार कार्ड व दो हजार रूपए, इसी स्थान पूर्व पार्षद दिलीप अरोड़ा की जेब से छ: हजार रूपए, पूर्व सरपंच गफूर की जेब से मोबाइल व दो हजार रूपए व बिलौंद के पूर्व सरपंच गुल्लू गुर्जर की जेब से पांच हजार रूपए, दो चांदी के सिक्के, आधार कार्ड, लाईसेंस, हनुमान जी प्रतिमा को निकाल लिया। मण्डी बाजार गोपाल जी मन्दिर के रास्ते पर भरतपुर के रंजीत नगर एरिया से आए पांच युवक मे से एक जेबकतरे ने सोनू वैश्य की जेब हाथ दिया तो उसने जेब कतरे का हाथ पकड़ लिया। उसके बाद उसके अन्य साथी गोपाल जी के रास्ते से भाग गए। पकड़े गए युवक की लोग जमकर धुनाई करने लगे और कस्बें के लोगों ने पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया। और जिला प्रमुख के अभिनंदन समारोह में माइक से घोषणा होती रही कि जेब कतरो ने कई लोगो की जेब साफ कर दी है। सभी सावधान रहे।