नवनिर्वाचित डीग प्रधान शिखा प्रदीप कोरेर का ग्रामींणों ने किया अभिनंदन
विकास में बजट की नहीं रहेगी कमी...शिखा प्रदीप
जनूथर (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम सिंह) शनिवार को उपतहसील जनूथर के निकटवर्ती गाँव जाटौली थून में पूर्व प्रधान यदुवीर सिंह कौरेर की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के दौरान ग्रामींणों की ओर से नवनिर्वाचित डीग प्रधान शिखा प्रदीप कौरेर का अभिनदंन किया गया।इस दौरान सरपंच सतवीर की ओर से नवनिर्वाचित प्रधान को 5100रु.की माला एवं शॉल ओढाकर स्वागत किया गया।नवनिर्वाचित प्रधान शिखा प्रदीप कौरेर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गाँव के विकास में बजट की कमी नहीं आने दी जायेगी।उनका मुख्य ध्येय ग्रामींण क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि प्राथमिकता के साथ समस्याओं को चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार कर भिजवायें ताकि उन्हें शीघ्र पूरा कर आमजन को राहत प्रदान की जा सके।समारोह के दौरान वार्ड संख्या 33 से जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुबरन सिंह मवई प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कौरेर भीम सिंह गिरसै शिव सिंह नाहरौली दुलीचंद मवई नैक चंद सुखवीर सिंह सहित गाँव जाटौली थून दाँतलौठी नगला जनूथर गारौली नगला देशवार के ग्रामींण मौजूद रहे।