सौराई में प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित, 113 लोगों ने पट्टो का किया वितरण
शिविर में लक्ष्मणगढ़ से बुटोली होते हुए अलवर के लिए राजस्थान रोडवेज बस संचालित करने की रखी मांग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चौराई मुख्यालय पर मंगलवार को प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। विकास अधिकारी नंदलाल शर्मा ने बताया कि शिविर में एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर के द्वारा लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया गया। वही शिविर में ग्राम पंचायत के द्वारा 113 पट्टे जारी किए गये। इसके अलावा 6 पीएम इंद्रा आवास स्वीकृत हुए। तथा 347 राजस्व शुद्धि, 428 नामांतरण, 36 विभाजन, 68 आधार सीडिंग, 255 एनएफएसए के फिजिकल वेरीफिकेशन व 145 श्रम कार्ड बनाए गये। वही इस शिविर में सौराई ग्राम पंचायत के सरपंच लियाकत अली खान उपखंड अधिकारी को और राजस्थान रोडवेज विभाग के कर्मचारियों को लिखित रूप से शिकायत दी जिसमें लक्ष्मणगढ़ से बुटोली अलवर के लिए बस संचालित करने की मांग रखी। वही शिविर में विकास नंदलाल शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेंद्र मीणा, सरपंच लियाकत खान के अलावा उपखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।