नारायण सेवा संस्थान के सौजन्य से 27 दिव्यांगों को वितरित किए गए कृत्रिम अंग
विधायक मुरावतिया ने दिव्यांगों के साथ फुटबॉल खेलकर बढ़ाया उत्साह
मकराना (नागौर,राजस्थान) भारत विकास परिषद के तत्वावधान में स्थानीय रांदड भवन में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सौजन्य से मानव कृत्रिम अंग वितरण शिविर बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमें भारत विकास परिषद द्वारा गत 25 मार्च 2021 में आयोजित शिविर में दिव्यांग जनों की जांच एवं कृत्रिम अंग हेतु चिन्हित कर आवश्यक नाप आदि लिया गया था। जिसके तहत कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित कर 27 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए। शिविर की अध्यक्षता मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने की।
इस दौरान विधायक मुरावतिया ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा और धर्म हैं। संस्थान द्वारा बिना किसी जाति धर्म के निस्वार्थ लोगों की सेवा व मदद की जा रही हैं। ऐसे संस्थानों और लोगों की देश और समाज को सख्त जरूरत हैं। उन्होंने कृत्रिम अंग वितरित करने पर संस्थानों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी प्रकार कार्य करते रहने की कामना की। इस दौरान विधायक ने कृत्रिम अंग पाने वाले दिव्यांगों के साथ फुटबॉल भी खेला। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सर्वेश्वर मानधनिया, उपाध्यक्ष कमल मानधनिया व कमल किशोर लढा, सचिव जुगल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरुण सोलंकी, संरक्षक बालमुकुंद मुंदड़ा, नारायण सेवा संस्थान उदयपुर शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लढ़ा, कैलाशचंद काबरा, रमेशचंद छापरवाल, मनोज शर्मा, अरुण सोलंकी, बद्रीनारायण सोनी, नितेश सोनी, गोपाल विश्नोई, अशोक सोनी, सुनील सारड़ा, ओमप्रकाश राठी, अजयसिंह, रघुनाथ सिंह मेहता, भाजपा शहर अध्यक्ष घनश्याम सोनी, पार्षद विनोद सोलंकी सहित अन्य उपस्थित थे।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद