अधिवक्ता के फेसबुक आईडी हैंक करने पर अज्ञात हैंकर के खिलाफ मामला दर्ज, वकील पहुचे पुलिस कोतवाली
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना,12 जनवरी। स्थानीय बार के वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्रभूषण शर्मा की फेसबुक आईडी अज्ञात हैंकरो की ओर से हैक कर ठगी करने का प्रयास किये जाने से नाराज अधिवक्ताओ ने मंगलवार को पुलिस कोतवाली पहुंचकर प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी मीना मीणा से अज्ञात सायबर ठगो के खिलाफ सख्त कार्रवाही व उनकी जांच कर गिरफतार किये जाने की मांग की।
बार संघ के सचिव राकेश सैन एडवोकेट ने बताया कि पुलिस कोतवाली ने पहले शर्मा ने मामले में टालम टोल करते हुऐ मामला दर्ज नही किया थां। मगर मंगलवार को अधिवक्ताओ के पहुंचने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमें पीडित अधिवक्ता ने पुलिस को सौपी रिपोर्ट बताया कि अज्ञात हेंकर ने उनकी फेसबुक आईडी हेक कर उनके परिचित एवं रिश्तेदारो को उनकी फेसबुक आईडी का संचालन करते हुऐ मैसेज भेजकर आॅन लाइन नकदी की मदद की गुहार लगाते हुऐ ठगी करने का प्रयास किया है। पुलिस से अधिवक्ताओ ने शीघ्र ठगो को पकडने की मांग रखी है।