वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने पर अधिकारी-कर्मचारियो पर गिरी गाज
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना,12 जनवरी। रायपुर गांव में वनविभाग की भूमि पर कथित रूप से हो रहे अतिक्रमणो को हटाने की कार्रवाही को लेकर अब राजनिति शुरू होने के बाद दबाब में आए उच्चाधिकारियो की गाज अपने मातहत अधिकरियो-कर्मचारियो पर गिरी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले के बयाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी लाखनसिहं का स्थानान्तरण बयाना से कैलादेवी वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र करौली रेंजर के पद पर किया गया है। इनके अलावा सीता नाका पर तैनात फोरेस्टर राहुल कुमार का स्थानान्तरण सीकरी किया गया है। स्थानान्तरित अधिकारियो का मंगलवार को बयाना के कुण्डा तिराहे के पास आयोजित एक कार्यक्रम में कस्बे के नागरिको एवं शेरगढ ग्रामीणो की ओर से फूल मालाए व साफे पहनाकर व चांदी का मुकट बंधवाकर सम्मान किया गया और उनके कार्यकाल की सराहना कीं इस दौरान वन विभाग सहित अन्य विभागो के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।