बयाना पालिका अध्यक्ष पर हमले को लेकर मुकदमा दर्ज, पुलिस उपाधीक्षक ने लिया घटनास्थल का जायजा
कार व बोलेरो को किया पुलिस ने जप्त
बयाना (भरतपुर,राजस्थान) बयाना नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल (बटटा) हमले को लेकर उनके कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत नामजद आरोपियो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की सरगर्मी से तलाश शुरू की है। वहीं पालिकाअध्यक्ष की कार में टक्कर मारने वाली कार व एक बोलेरो गाडी को पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस कोतवाली में पालिकााध्यक्ष के कार चालक रामबाबू मीणा की ओर से नामजद आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुऐ बताया है कि गत मंगलवार को जब चालक पालिकााध्यक्ष को कार में लेकर पार्किंग के लिऐ मौका देखने जा रहे थे तब रास्ते में वनविभाग कार्यालय के पास नामजद आरोपियो ने शिफटडीजायर कार से उनकी कार में टक्कर मार दी। यह टक्कर उन्हे जान से मारने व लूटपाट करने के इरादे से रिपोर्ट मे मारने का आरोप लगाया है। वहीं आरोपियो के द्वारा हथियारो के बट से चालक में चोटे मारने व जाति सूचक गाली गलोच करने व कार में रखे सरकारी दस्तावेजात को छीनने का भी आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपियो ने पालिकाध्यक्ष बटटा को भी जान से मारने की धमकी दी है। तथा बाद में एक बोलेरो गाडी में सवार होकर पालिकाध्यक्ष के घर पहुंचकर वहां भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा ने भी बुधवार को दोनो ही घटनास्थलो का मुआयना कर बारदात के सिलसिले में पालिकाध्यक्ष से पूछताछ की और मौके का नक्शा भी तैयार करवाया है। इधर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने भी जिला पुलिस अधीक्षक से पुलिस सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।