बयाना में 18 व 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को लगाये निशुल्क टीके
बयाना (भरतपुर,राजस्थान) कोरोना संकट की घडी में कोरोना से बचाव के लिऐ शुरू किये गये कोविड वैक्सीन अभियान के तहत बुधवार को भी कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी 18 व 45 बर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को अलग अलग वैक्सीन बूथो पर निशुल्क टीके लगाऐ गऐ। इस दिन यह टीके लगवाने के लिऐ युवाओ व अन्य लोगो की विभिन्न केन्द्रो पर काफी भीडभाड रही थी। बुधवार को कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, कुशवाह धर्मशाला, गणेशी मार्केट, देवनारायन छात्रावास व ग्रामीण क्षेत्रो के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर यह वैक्सीन लगाई गई। जबकि कस्बे के राजकीय बालिका कस्तूरबा छात्रावास व सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय स्थित कोविड वैक्सीन बूथो पर यह वैक्सीन लगाने का कार्य एन वक्त पर स्थिगित कर दिया गया था। जिसके कारण वहां बैक्सीन लगवाये आऐ लोगो को भटकना पडा था। अब आज गुरूवार को कस्बे के पंचायत समिति तिराहे स्थित देवनारायन छात्रावास पर कोबिड की वैक्सीन लगाई जाऐगी। जबकि कल शुक्रवार को सरस्वती महाविधालय आदर्श नगर , कृषि कार्यालय गांधी चैक, राजकीय प्राथमिक विधालय बजरिया, अभेय विघामंदिर भगवती कालोनी, देवनारायन छात्रावास पंचायत समिति तिराहे बयाना में भी वैक्सीन लगाई जाऐगी।