काली पट्टी बांधकर CHA टीम ने किया विरोध प्रर्दशन
तख़तगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) कोरोना महामारी के समय सरकार द्वारा लगाए गए CHA टीम के सदस्यों ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया , सुमेरपुर ब्लॉक के सभी कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों की तीन सूत्रीय मांगो को पुरा किया जाये...
- 1. कोविड़ स्वास्थ्य सहायको को नेशनल हेल्थ मिशन योजना मे शामिल करते हुए नियमित किया जाये...
- 2. माह जुलाई 2021 से हमारा बकाया वेतन का भुगतान करवाते हुए..,, कोविड़ के बढ़ते प्रकोप व हमारे कार्य को देखते हुए. हमारी सेवाओ को निरंतर रखा जाये...
- 3. कोविड़ स्वास्थ्य सहायको को इनके जॉब चार्ट व योग्यता को देखते हुए हमारा वेतनमान 7900 से बढ़ाकर 26500 किया जाये...
कोविड़ काल मे इन कोविड़ स्वास्थ्य सहायको का कार्य बेहद महत्वपूर्ण रहा हैं.. - इस मौके पर हरीश कुमार,शैलेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार जिनगर, रवि कुमार, नरेश कुमार, रंजीत कुमार, साजिद खान , विक्रम कुमार ,अनुजा कुमारी सहित समस्त कोविड़ स्वास्थ्य सहायक मौजूद रहे