चंबल जल योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बनी जी का जंजाल
अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र की पीने के पानी की समस्या का जल्द से जल्द करें निस्तारण -हेमन्त कुमार
डीग (भरतपुर, राजस्थान/पदम जैन) ड़ीग के उपखंड कार्यालय में एसडीएम हेमंत कुमार की अध्यक्षता में डीग क्षेत्र के सरपंचों की बैठक आयोजित की गई। बैठक सरपंच संघ के अध्यक्ष राजाराम सिनसिनी ने चंबल परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में आ रही परेशानियों पर चंबल परियोजना के अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि पाइप लाइने डालने के लिए गावों में मुख्य सड़कें व खरंजा को तोड़ दिया गया है।जिसके चलते आम आदमी का निकलना मुश्किल ही नहीं कही कही तो नामुमकिन हो गया है। मुख्य सड़क मार्गों पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण महिलाएं और बच्चे गिर कर प्रतिदिन चोटिल हो रहे है।
राजस्थान सरकार एवं महिला बाल विकास द्वारा निशुल्क कम्प्यूटर कोर्स करने का मौका, ऐसे करे आवेदन
उन्होंने मुख्य रास्तों की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की । बैठक में गांव परमदरा में पानी की टंकी का कनेक्शन नहीं होना, बदनगढ़ में अवैध कनेक्शन करने, सिनसिनी में रोड की मरम्मत करवाने जैसे विभिन्न मुद्दे उठाए गए।जिसपर अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता से जल्द से जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही। बैठक में अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह, चंबल परियोजना सहायक अभियंता कमल मीणा, सहायकअभियंता चंबल महेश शर्मा सहित दर्जनों सरपंच उपस्थित थे।