बच्चे हो बाल अधिकारों के प्रति जागरूक -हवासिंह
बाल अधिकार एवं सुरक्षा पर कार्यशाला सम्पन्न
महुवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) सामाजिक न्याय एवं विकास समिति तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बाल अधिकार एवं सुरक्षा पर राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा में कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में सामाजिक न्याय एवं विकास समिति के सचिव गोपाल राम वर्मा ने बताया कि नोबल पुरस्कार विजेता एवं यूएनओ में नियुक्त अधिवक्ता कैलाश सत्यार्थी द्वारा संचालित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के सहयोग से दौसा जिले के 100 गांवों में संस्था द्वारा सघन रूप से बाल अधिकारों पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज का बच्चा कल का कर्णधार है इसलिए उनका सार्वभौमिक विकास जरूरी है।वर्मा ने बच्चों के अधिकारों पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को सुरक्षित जीवन जीने, समानता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, आदि के अधिकार हैं। कानूनी रूप से बाल श्रम से मुक्ति, बाल तस्करी, बाल विवाह आदि पर पाबंदी है। इसके लिए हम सभी को जागरूक होना चाहिए।
महुआ पुलिस उपाधीक्षक हवासिंह ने बाल अधिकारों पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देकर सोशल मीडिया से उचित दूरी बनाकर रहना चाहिए उन्होंने बताया कि बच्चों को यौन शौषण से बचाने के लिए सरकार द्वारा पॉक्सो एक्ट बना हुआ है जिसके तहत किसी भी बालक बालिका के साथ यौन शोषण करने वाले को कठोर सजा का प्रावधान है जिसके लिए बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और इसके लिए पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने इस मौके पर उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा भारत सरकार द्वारा बच्चों की सुरक्षा व मदद के लिए चाइल्ड लाइन बनी हुई है यदि किसी भी बालक बालिका को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह चाइल्ड लाइन फोन नंबर 1098 पर 24 घंटे सूचित कर मदद पा सकता है बच्चों की सूचना पर चाइल्ड लाइन द्वारा तुरंत कार्यवाही कर मदद पहुंचाई जाती है। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान में आमजन को सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में कार्यरत बाल कल्याण समिति भी इस दिशा में अच्छा काम करती है। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सूरजमल गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालय विद्यालय के व्याख्याता उमेश सांवरिया पीटीआई कमलेश अवस्थी ने किया।