सरपंच नारेड़ा ने किया जर्जर भवन को हटाने का कार्य प्रारम्भ
मंडावर (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) ग्राम पंचायत मंडावर के वार्ड नंबर 2 इमली मोहल्ला स्थित वर्षों पुराने जर्जर भवन को हटाने के कार्य की शुरूआत सरपंच सरिता नारेड़ा ने विधिवत पूजा अर्चना कर की| सरपंच प्रतिनिधि अशोक नारेड़ा ने बताया कि पिछले दिनों मंडावर के ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत को ज्ञापन देकर मांग की गई थी जिस पर दुर्घटना को न्यौता देते जर्जर भवन को हटाने के लिए कार्यालय ग्राम पंचायत मंडावर में ज्ञापन सौंपा था जिस पर दोसा जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया को उक्त मामले से अवगत करवाया गया जिस पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम पंचायत मंडावर ने प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में उक्त जर्जर भवन को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है जिसके हटने से लोगों को दुर्घटना की आशंका से छुटकारा मिलेगा । ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच नारेड़ा के अथक प्रयासों से हमारी लम्बे समय से चली आ रही इस प्रमुख समस्या का समाधान शुरू हो गया है जिसे लेकर ग्रामीणों में जोरदार उत्साह है ।