पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन कुख्यात अंतरराज्यीय बदमाश गौतस्कर, अवैध हथियार, शराब व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर थाना अधिकारी हरलाल मीणा द्वारा बताया गया कि जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार विश्नोई द्वारा चलाए जा रहे गौ तस्कर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बताया कि अनार देवी स्कूल के सामने आरोपीयो की धरपकड़ हेतु नाकाबंदी शुरू की जिस पर मुखबिर के द्वारा पुलिसकर्मी दीनदयाल शर्मा को सूचना दी गई की सीकरी रोड से नगर की तरफ एक मोटरसाइकिल पर तीन अंतर राज्य वांटेड गौ तस्कर आ रहै हैं
जिनके पास अवैध हथियार भी है जिस पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी को मजबूत किया गया और सीकरी फाटक की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति बहुत तेज गति से नगर की तरफ आते दिखाई दिए जिस को पुलिस जाब्ता ने हाथ का इशारा दिया रोकने का प्रयास किया लेकिन मोटरसाइकिल पर सवार नाकाबंदी को तोड़कर रेलवे स्टेशन की तरफ भागने लगे
जिस पर पुलिस जाब्त ने उनका पीछा किया तो स्टेशन के पास बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया और आगे रेलवे स्टेशन की तरफ भागते रहे बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की सूचना थाना अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम में उच्चाधिकारियों को दी तथा पीछा करते हुए करीब 150 मीटर का फासला रहा
जिनको थाना अधिकारी द्वारा सरकारी बोलेरो में पब्लिक एडेस सिस्टम से चेतावनी दी गई थी पुलिस पर फायरिंग नहीं करें और अपने आप को पुलिस को आत्मसमर्पण करें ग्रामीणों को भी चेतावनी दी गई कि कोई व्यक्ति बदमाशों व पुलिस के पास नहीं आए बदमाश द्वारा की जा रही इन फायरिंग से जन हानि हो सकती है लेकिन तीनों बदमाश थाना अधिकारी द्वारा दी गई चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और अपने आप को सरेंडर नहीं किया और ना ही हथियार फेंके बदमाशों द्वारा जानबूझकर पुलिस पर जानलेवा हमले करने की नियत से अंधाधुंध करीब 20 से 25 राउंड फायर किए हुए
पुलिस ने भी आत्मरक्षा में सात राउंड हवाई फायरिंग किए दो बदमाश रेलवे स्टेशन की तरफ भागे तथा एक बदमाश फायरिंग करता हुआ नगला श्याम की तरफ भागा जो तालाब में ख़ुद कूद गया जिंसको पुलिसकर्मी हनीफ खान दीनदयाल शर्मा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दबोच लिया
पुलिस टीम अदम साहस का परिचय देते हुए भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए दो बदमाशों को पकड़ा तीनों बदमाशों के कब्जे से अवैध तीन कट्टा 315 बोर व 13 जिंदा कारतूस जप्त किए
बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जबकि तीनों बदमाश कुख्यात गौ तस्कर व वाहन चोर हैं जो भरतपुर के थाना नगर सीकरी खोह गोपालगढ़ कामा डीग कैथवाडा नदबई व जिला अलवर के रामगढ़ कठूमर गोविंदगढ़ में हरियाणा के झिरका फिरोजपुर बिछोर के कई थाना क्षेत्र में वारदात करना कबूल किया है बदमाशों से पूछताछ जारी है जिससे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है
तीनों बदमाशों ने अपना नाम तौफीक उर्फ कंजा पुत्र अब्दुल जाती मेव उम्र 30 साल निवासी का बान का बास थाना खोह, दूसरा साहुन पुत्र शराबला जाति मेंव उम्र 35 साल निवासी भुआपुर थाना कैथवाडा तीसरा रिशाल पुत्र कासम जाति में उम्र 34 साल निवासी का वन का बास थाना खोह का है।