कमालपुर ग्राम पंचायत मे प्रशासन गांव की ओर में पहुंचे विधायक हुडला 135 पट्टे किए जारी
महुवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ क्षेत्र की ग्राम पंचायत कमालपुर में प्रशासन गांवों के संग अभियान में महवा विधायक ओम प्रकाश हुडला पहुंचे और आम जन की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अभियान के माध्यम से अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया की प्रशासन गांवों के संग अभियान में राजस्व अभिलेखों एवं खातों में त्रुटियों का शुद्धिकरण कलस्टर बनाकर किया जाए। सरकार द्वारा निर्धारित कार्यों का ग्राम पंचायतवार चिन्हीकरण किया जाएग्रामीण विकास विभाग तथा राजस्व विभाग के कार्मिक आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तभी इन शिविरों का लाभ आम जन को मिल सकेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत कार्यों को पूर्ण किया जाये और इनके वेरिफिकेशन के लिए महवा विधायक ने स्वयं जाकर उनका मौका निरीक्षण किया
लाभार्थियों के बकाया भुगतान जारी करने के लिए सक्षम स्तर पर सम्पर्क कर मैपिंग सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा सड़कों के मरम्मत का कार्य, झाडिया हटाने का कार्य मानसून के तुरन्त पश्चात आरम्भ किया जाए।साथ ही शिविर के दौरान घरेलु और कृषि उपभोक्ताओ को मौके पर ही कनेक्शन दिया जावे, कोई समस्याएं जो अभियान के दौरान प्राप्त हो उनका मौके पर समाधान की कार्यवाही की जावे, इस दौरान कमालपुर में 135 पट्टे भी जारी किए गए ।
विधायक ने बताया कि कमालपुर समलेटी के लिए 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए 200 लाख,तथा अकबरपुर और कमालपुर, बड़ींन ,दुल्हापुरा के लिए 327 लाख,मण्डावर रोड से पीपल खेड़ा वाया बडींन कमालपुर तक सड़क राशि 8 करोड़,तथा कमालपुर में ITI 10 करोड़ से खुलेगी । इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ,तहसीलदार मानसिंह आमेरा जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता सिद्दार्थ मीना , कमालपुर सरपंच हजारी लाल कमालपुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी और आम जन मौजूद रहे ।