दुर्घटना को खुले आम न्यौता दे रहा संकड़ा और बिना सेफ्टीवाल का पुल
घीकाका गांव में गाधेरी रोड पर बना पुल कहीं लोगों की जान का दुश्मन न बन जाए
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम उपखंड के घीकाका गांव से गाधेरी गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर गांव के जोहड़ के पास से निकलने वाला रास्ता एक संकड़े पुल से होकर गुजरता है। यह पुल गीकाका गांव के जोहड़ पर बना है। पुल के नीचे व दोनों तरफ बहुत गहरा और कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा है। मुख्य बात यह है कि यह पुल इतना संकडा है कि पुल के ऊपर से दो गाडियां एक दूसरे को क्रॉस नहीं कर पाती। दूसरी ओर मुख्य बात ये है कि पुल पर किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा दीवार या सेफ्टी रेलिंग नहीं लगी हुई है।
तीसरी बात दोनों ही तरफ ऐसा कोई संकेतक भी नहीं लगा हुआ जिससे वाहन चालकों को इस खतरे कि जानकारी मिल सके ओर वो सावधानी पूर्वक इस पुल से होकर गुजर सकें। पंचायत चुनावों का दौर चल पड़ा है ऐसे में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार के दौरान गाडियां इधर से जरूर गुजरेगी। ऐसे में इस जगह पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस पर सेफ्टी दीवार या रेलिंग होनी चाहिए जिससे होने वाली संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर इस समस्या के निराकरण की तरफ जल्द कदम उठाना चाहिए।