सब्जी मंडी में कीचड व गंदगी से नागरिक परेशान, अधिकारी अनजान
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। कस्बे की नई सब्जी मंडी में काफी समय से सफाई व्यवस्था ठप्प होने से सब्जी मंडी में चारों ओर गंदगी व कीचड का आलम बना हुआ है। वहीं सब्जी मंडी की सडकों पर अतिक्रमणकारीयों ने कब्जे कर अपने ठेले व सब्जी के स्टॉल जमा रखे है। जिससे सब्जी मंडी में आवागमन में रूकावट व दुर्घटनाओं की भी समस्या बनी हुई है। सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था ठप्प होने से चारों ओर गंदगी व कीचड का आलम रहने से वहां दुर्गंध व मच्छरोें के मारे टिकना मुश्किल हो गया है। सब्जी मंडी के कई दुकानदारों व नागरिकों ने बताया कि सब्जी मंडी की सफाई व्यवस्था लाखों रूप्ए के ठेके पर कृषि उपजमंडी समिती ने किसी ठेकेदार को दे रखी है। किन्तु कृषि उपज मंडी समिती के संबंधित अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत के चलते यह सफाई व्यवस्था ठप्प पडी है। बरसातों में तो और भी बुरा आलम हो जाता है। सब्जी मंडी में चारों ओर हो रही कीचड से वहां फिसलन भी हो रही है। जिससे सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आने वाले ग्राहक व सब्जी विक्रेता दोनों ही परेशान है। कीचड व फिसलन के कारण फिसलने से कई बार महिलाऐं व बच्चे एवं अन्य लोग चोटिल भी हो जाते है। मंडी समिती के अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद भी समाधान के उपायों पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।