बयाना के वीरेश भावरा को पंजाब का डीजीपी बनाए जाने पर हर्ष का माहौल
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। बयाना निवासी वीरेश भावरा को पंजाब का नया डीजीपी बनाए जाने पर उनके परिवार व कस्बे में हर्ष का महौल है। कई लोगों ने आतिशबाजी कर व मिष्ठान वितरित कर खुशीयां जताई। वीरेश भावरा वरिष्ठ अधिवक्ता व स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व.गोपालराम भावरा के ज्येष्ठ पुत्र है। इससे पूर्व वह पंजाब के अति.पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे। वीरेश भावरा 1987 बैच के आईपीएस अफसर है। शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीतसिंह चन्नी ने उनके नाम को स्वीकृति देते हुए पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। वीरेश भावरा के 8 साल सहपाठी रहे वरिष्ठ पत्रकार राजीव झालानी ने बताया कि वीरेश भावरा बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे। अंग्रेजी, गणित व विज्ञान पर उनकी विशेष पकड थी। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा की मैरिट सूची में भी स्थान पाया था। वह कई बार स्कूली संसद के प्रसिडेंट भी चुने गए तथा इतने बडे पद पर होते हुए भी बचपन की भांति अब भी वह व्यवहार कुशल है। गत दिनों लम्बे अंतराल बाद जब वह अपने पिता के निधन पर बयाना आए थे तो उन्होंने बचपन के कई लम्हों को याद कर ताजा किया था। उनकी पत्नी अंजली भावरा भी एक आईएएस अफसर है। वहीं छोटा भाई योगेश भावरा भी स्वतंत्र पत्रकार है।