सेवा के लिए तत्पर है गुढ़ागौड़जी के नागरिक
गुढ़ागौड़जी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे में बुधवार को आयोजित आरएएस प्री परीक्षा में एक बार फिर से गुढ़ागौड़जी कि पूर्व सैनिकों कि क्यूआरटी टीम, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक सरोकार से जुड़ा लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने सेवा कि मिशाल पेश की। परीक्षा कि पूर्व शाम कार्यकर्ताओ ने रहने व खाने कि निशुल्क व्यवस्था करवाई गई। परीक्षा के दौरान केंद्रों का निरीक्षण के लिए आए डिप्टी सतपाल सिंह ने पुलिस व लोगों कि उपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्ताओ कि प्रसंशा की। सामाजिक कार्यकर्ताओ ने अपने वाहनों से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर छोड़ा।
सड़कों पर वाहनों द्वारा जाम नहीं लगे इसके लिए दिन भर से कस्बे में तैनात रहे। क्यूआरटी टीम के अध्यक्ष छगन सिंह शेखावत के, टैगोर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स विक्रम सिंह के, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट दिनेश सांखला के नेतृत्व में सेवाएं दी। सेवा करने वालों में सचिव हवलदार नेमीचंद कुल्हारी, सुरेश जाखड़ ,हवलदार बनवारी लाल, हवलदार विशेश्वर सिंह ,हवलदार रणवीर सिंह, हवलदार महावीर सिंह, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के हरिराम सैन, हिमांंशु वर्मा, मोंटी मीणा,अलताफ खान, शीशराम,पंकज, टैगोर महाविद्यालय के आदित्य, जयप्रकश, जयंत, योगेश, गजराज, नरेश, अशोक, नीतू बांगरवा, अंबिका आदि ने सहयोग किया।