शहर का सर्वे कराकर 69 ए के तहत पट्टे जारी कर अधिक से अधिक लोगों को करें लाभान्वित - पांडे
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/पदम जैन) ड़ीग पालिका द्वारा कस्बे की खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में स्वायत्त शासन विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव पांडे द्वारा बुधवार को 16 पट्टे वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया ने की।
इस मौके हुए अतिरिक्त निदेशक संजीव पांडे ने पालिका के अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम पवार को शहर का सर्वे करवाकर 69ए के तहत ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी कर लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी शहर क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को बिना ब्याज के 50हजार रुपिये ऋण दिला कर इससे लाभान्वित करे। पार्षदों द्वारा ड़ीग कस्बे में किले और जलमहलों की 100 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण पट्टे जारी करने में आ रही परेशानी से अवगत कराने जाने पर अतिरिक्त निदेशक पांडे ने इस संबंध में विभागीय स्तर पर ए एसआई से रायली जा कर कार्रवाई किये जाने की बात कही।
पालिका अध्यक्ष टकसालिया ने भी अधिक से अधिक लोगों को पट्टे जारी कर लाभान्वित किए जाने की बात कही। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी पुरुषोत्तम पवार, पालिका उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, पार्षद जगदीश यादव ,मुकेश फौजदार, राहुल लवानिया ,राजू प्रधान, वीरेंद्र कुमार जैन, छत्तर सिंह गुरुजर, राजवीर सिंह आदि लोग मौजूद थे ।