असहाय बुजुर्ग महिला को घरेलू सामान व राशन सामग्री आदि करवाए उपलब्ध
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना उपखंड के गांव महरावर निवासी एक बुजुर्ग व असहाय बेवा महिला को भीमआर्मी व देवसेना के कार्यकर्ताओं ने मदद के हाथ आगे बढाते हुए आवश्यक घरेलू सामान बर्तन, कपडे बिस्तर, बडे बॉक्स, चारपाई, अनाज आदि सामग्री उपलब्ध कराई है। इस दौरान देवसेना के प्रदेश सचिव उत्तमसिंह ठेकेदार वकील गुर्जर, सरूपसिंह, सरपंच सुरेशचंद व भीमआर्मी के रामवीर ठेकेदार, पवन योगी, राजेन्द्रसिंह, रमेशचंद, आदि भी मौजूद रहे। जिन्होंने बताया कि इस बेवा बुजुर्ग महिला के पति की कई वर्ष पूर्व आकस्मिक मृत्यु हो जाने व उसकी तीनों संताने विमंदित होने से इस महिला के सामने अपना व अपने बच्चों का पेट पालन करने तक के लाले पडे हुए है। इस महिला व उसके बच्चों को सरकारी योजनाओं का भी लाभ नही मिल पाया है। यह सामग्री पाने के बाद इस बुजुर्ग महिला के चेहरे पर खुशी की मुस्कान छा गई थी और बताया कि अब वह अपने बच्चों को भी दोनों समय का भोजन उपलब्ध करवा सकेगी व दीपावली का त्यौहार भी मना सकेगी।