जय माता के जयकारों से गूंजी उठी जलमहलों की नगरी डीग
डीग (भरतपुर/राजस्थान) -हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलमहलों की नगरी ड़ीग से नव वर्ष के अवसर पर चार दिवसीय देवी मां धोलागढ़ की 32वी एवं कैला देवी झीलकाबाड़ा की 34वीं पदयात्रा धूमधाम से रवाना हुई। झीलकावाड़ा जाने वाली पदयात्रा को नई सड़क स्थित पथवारी मा के मंदिर से जारी बच्चू राम शर्मा ने विधिवत मां की हवन पूजा आरती के बाद रवाना किया जबकि धोलागढ़ जाने वाली पदयात्रा ने कामा गेट स्थित धोलागढ़ देवी मां के मंदिर से लव गोसाई के सानिध्य में प्रस्थान किया ढोल नगाड़ों के साथ रवाना हुई इन पदयात्रा ओं में शामिल पदयात्रा जी लाल रंग का दुपट्टा ओढ़े हुए थे कस्बे में होकर निकलने के दौरान कस्वेंवासियों ने दोनों यात्राओं में चलरहे डोलो में विराजित माता रानी की आरती उतारते हुए जगह जगह पद यात्रियों को अल्पाहार कराया औऱ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में शामिल पदयात्री माता रानी का जय घोष लगाते चल रहे थे।यात्रा के संयोजक शिब्बोराम भगत ने बताया कि अबकी बार कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक सभी पद यात्री मुंह पर मास्क लगाकर एवं दो गज की दूरी बनाते हुए सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए यात्रा कर रहे है।
संवाददाता पदम चन्द जैन