बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट होंगे कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थी- शिक्षा विभाग
जयपुर (राजस्थान) कोरोना वायरस के संक्रमण के एक बार फिर से बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते एवं वर्तमान परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए राजस्थान शिक्षा विभाग ने स्थानीय परीक्षाओं के बारे में संवेदनशील फैसला लेते हुए यह निर्णय लिया है कि कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थी आकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किए जायेंगे
जिसका आकलन विद्यार्थियों को स्माइल वन स्माइल दो एवं आओ घर से सीखें कार्यक्रम के तहत किए गए मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा
शासन उप सचिव भारतेंद्र जैन ने शिक्षा निदेशालय और निदेशक को यह आदेश जारी की है इन आदेशों के तहत कक्षा 6 एवं सातवीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर तथा कक्षा 9 और 11 की परीक्षाएं 6 से 22 अप्रैल तक जिला स्तरीय स्तर पर तथा आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी कक्षा 6 से 9 एवं कक्षा 11 का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा आगामी कक्षा में प्रवेश की तिथि 1 मई से प्रारंभ होगी