छौंकरवाडा कलां का आस्था का केन्द्र शक्तिधाम माता मन्दिर, हवन व प्रसादी 18 मार्च को
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान / रामचंद्र सैनी) उपखण्ड भुसावर के गांव छौंकरवाडा कलां स्थित हजारों साल पुराना श्री शक्तिधाम माता का मन्दिर आस्था का केन्द्र है,जहां स्थानीय सहित अन्य राज्य के श्रद्वालु दर्शन करने आते है और मनोकामनाएं पूरी होने पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर गोठ व माता की चुन्दरी चढाते है। माता के दर्शन कों सर्वाधिक वैश्य समुदाय तथा राजस्थान के कई जिले सहित गुजरात प्रान्त में रह रहे छौंकरवाडा कलां के मूल निवासी आते है। साल 1997 में गांधीधाम प्रान्त गुजरात में रह रहे किरन गु्रप कें संस्थापक सेठ एन.आर.गुप्ता एवं उनके पुत्र रमेशचन्द गुप्ता ने माता के मन्दिर का जीर्णोद्वार कराया,जो अब भव्य मन्दिर बन गया,मन्दिर की जीर्णोद्वार की तिथि पर प्रतिसाल तीन दिवसीय मेला लगता है,जिसमें पहले दिन माता का श्रंृगार,छप्पनभोग व फूल बंगला दर्शन,माता का रात जगा व मां शक्ति का जागरण,दूसरे दिन हवन,प्रवचन,बुर्जग व समाजसेवी सहित उत्कृष्ठ अधिकारी व कर्मचारी का सम्मान,होली मिलन एवं भण्डारा तथा तीसरे दिन मेला का समापन होता है। गांव के निवासी एवं पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल एवं सुभाष बंसल ने बताया कि गांव छौंकरवाडा कलां निवासी बंसल परिवार का एक परिवार करीब 300 पहले गुजरात व व्यावर सहित देश के अनेक स्थान पर चला गया,जिनकी कुलदेवी श्री शक्ति माता का मन्दिर व मठ यही था। करीब साल 1997 में किरन ग्रुप के चेयरमेन की पुत्री किरन व परिवार के अन्य सदस्यों को सपने में उक्त मन्दिर दिखाई देता,लेकिन सपने के आधार पर उन्हे मन्दिर का स्थान नही मिला,साल 1997 में भरतपुर जिले में आई बाढ से तवाह हुए गांव छौंकरवाडा कलां के उक्त मन्दिर की फोटो प्रकाशित हुई,जिसकी प्रति सेठ एन.आर.गुप्ता एवं रमेशचन्द गुप्ता के हाथ लग गई। जिन्होने दूरभाष पर तत्कालीन सरपचं द्वारिकाप्रसाद गोयल से गांव तथा मन्दिर की जानकारी ली,जहां से एन.आर.गुप्ता के परिजन आए,सपने में दिखाई देने वाले मन्दिर को पहचान गए,जिन्होने गांव में रह रहे बंसल परिवार के सदस्य रमेश बंसल,जगदीश बसल,लक्ष्मण बसल,सुभाष बंसल आदि से पुरानी जानकारी ली और अग्रवाल समाज के जगा व गंगाजी के पण्डा आदि से पूछताछ की,जो सत्य सावित हुआ। जिसके बाद सेठ एन.आर.गुप्ता एवं सेठ रमेशचन्द गुप्ता ने साल 1997 में करीब 15 लाख की लागत से मन्दिर का जीर्णोद्वार कराया और गांव के श्री राधा-कृष्ण मन्दिर निर्माण में भी करीब 11 लाख से अधिक का सहयोग प्रदान किए। साथ ही श्री शक्ति माता मन्दिर को भव्य मन्दिर बनवा दिया। किरन ग्रप के चेयरमेन रमेशचन्द गुप्ता ने बताया कि गांव छौंकरवाडा कलां से करीब 1200 किमी दूर गुजरात प्रान्त के कच्छ के पास गांधीधाम में निवास है,हमारा मूल निवास भरतपुर जिले का गांव छौंकरवाडा कलां है,जहां से करीब 300 साल पहले परिवार गांधीधाम व व्यावर आ कर बस गया। छांैकरवाडा कलां में परिवार की कुलदेवी है,जहां प्रतिसाल मेला में आते है और मेले का पूरा खर्चा परिवार के द्वारा किया जाता है।