बाजरे की फसल में सफेद लट रोग के नियंत्रण के बताए उपाय
सकट (अलवर, राजस्थान) ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में बुधवार को राज्य सरकार की योजना अंतर्गत एक दिवसीय महिला कृषकों का प्रशिक्षण शिविर सरपंच मुकेश मंडावरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान उपस्थित महिला कृषकों को सहायक कृषि अधिकारी मुकेश कुमार पोषवाल ने बाजरे की फसल में लगने वाले सफेद लट रोग के नियंत्रण के उपाय बताने के साथ ही खेतों की तारबंदी फार्म पॉन्ड सिंचाई पाइप लाइन की जानकारी देने के साथ ही कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से बताइए।
वही प्रशिक्षण में कृषि पर्यवेक्षक बबीता मीणा ने मिट्टी के नमूने लेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं मास्टर फार्मर गुलजारी लाल मीणा ने उद्यान विभाग की उन्नत तकनीकों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभावी महिला का कृषि संबंधी जानकारियों को लेकर टेस्ट लिया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली 3 महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रशिक्षण शिविर में 30 महिला कृषकों ने भाग लिया।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट