पुलिस ने गौतस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक ट्रक को जप्त कर 25 गोवंश कराए मुक्त
डीग (भरतपुर, राजस्थान/पदम जैन) खोह थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पास्ता मोड़ पर नाका बंदी कर गौ बंश से भरे एक ट्रक को जप्त कर उसमें निर्दयता पूर्वक भरे हुए 25 गोवंश को मुक्त कराते हुए 30 लीटर हथकढ़ शराब जप्त की है जबकि पुलिस की नाकाबंदी को देखकर ट्रक में सवार दो तीन गौ तस्कर ट्रक से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
खोह थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि बुधवार की तड़के मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गौ तस्कर गोवंश को भरतपुर की तरफ से गोवंश को भरकर के गोकशी के लिए ड़ीग होते हुए राजस्थान से हरियाणा ले जा रहे हैं। इस पर वह स्वयं मय जाप्ता के बुधवार की तड़के साढे चार बजे पास्ता मोड पर पहुचे और नाकाबंदी शुरू करदी तभी पुलिस को डीग की तरफ से एक ट्रक तेज गति से आता दिखाई दिया। पुलिस की नाकाबंदी को देख गो तस्कर ट्रक को रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतो में खड़ी ज्वार बाजरे की फसल में होकर भागने में सफल रहे । पुलिस ने ट्रक को चेक किया तो ट्रक के भीतर 9 गाय,14 बछड़ा, दो बछिया कुल 25 गोवंश निर्दयता पूर्वक लदे हुए मिले।एवं ट्रक के केबिन में 30 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जप्त की है। पुलिस ने गोवंश को जडखौर गौशाला के सपुर्द कर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात गौ तस्करों की तलाश शुरू कर दी है ।