सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर स्वच्छता अभियान का किया आगाज
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा 4 अक्टूबर महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय बंसी लाल कीर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर को दिये सार्वजनिक स्थलों की सफाई कार्य के अंतर्गत आज गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य तथा क्षेत्रीय पार्षद धर्मेंद्र पारीक व रेंजर भंवरलाल बारेठ के विशिष्ट आतिथ्य में सुभाष नगर( मलाण) के चारभुजा नाथ मंदिर के चारों और इको क्लब के स्काउट -गाइड, खिलाड़ी छात्रों ने अतिथियों के साथ झाड़ू लगाकर, पॉलिथीन एकत्रित कर, साफ सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान का आगाज किया।कार्यक्रम प्रभारी सुषमा पालीवाल के अनुसार आज स्काउट इको क्लब के स्काउट- गाइड विद्यालय के अध्यापक- अध्यापिका और छात्र -छात्राओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर व विद्यालय परिसर पर भी साफ सफाई की इससे पूर्व प्रथम सहायक संजय वाष्णेय, इको क्लब प्रभारी प्रेम शंकर जोशी, शारीरिक शिक्षक सुनील खटीक, गाइड प्रभारी संगीता व्यास के मार्गदर्शन में विद्यालय में आयोजित गरिमामय प्रोग्राम में सत्याग्रह सप्ताह के तहतआयोजित निबंध पोस्टर व संभाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथितियो ने पुरस्कार प्रदान किए तथा वन विभाग के सहयोग से 101 छात्र-छात्राओं व जन साधारण को 8-8 औषधीय पौधों के थेले वितरित किए । अतिथियों को द्वितीय पारी प्रभारी नाहर सिंह मीणा व व्याख्याता दिनकर व्यास ने स्मृति चिन्ह व इको क्लब की ओर से सैनिटाइजर प्रदान कर सम्मान किया ।कार्यक्रम के तुरंत बाद नव पदस्थापित प्रधानाचार्य उर्मिला जोशीनेकार्य ग्रहण किया ।तथा कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सराहना की कार्यक्रम में विनय त्रिपाठी, प्रेम शर्मा, कौशल्या राव पहलवान नंदलाल जाट, सुवालाल जाट ,मधु लड्ढा सहित स्काउट गाइड खिलाड़ी छात्र व स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।