लुपिन ने कोविड सेन्टरों को उपलब्ध कराये 11 आॅक्सीजन रेग्यूलेटर
चिकसाना सीएचसी को मुहैया करायी संक्रमण बचाव सामग्री
भरतपुर (राजस्थान/ रामचन्द सैनी) लुपिन फाउण्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कोरोना संक्रमित रोगियों को आॅक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए 11 आॅक्सीजन रेग्यूलेटर मुहैया कराये हैं। इसके अलावा चिकसाना सीएचसी पर बनाये गये कोविड सेन्टर के लिए संक्रमण बचाव सामग्री भी उपलब्ध करायी है। चिकसाना कोविड सेन्टर के लिए लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने मंगलवार को भर्ती संक्रमित रोगियों के लिए टूथपेस्ट, टूथबु्रष, कंघे, नैपकिन, वाइपर, तौलिया, बिस्कुट, टोस्ट, नहाने व कपडे धोने के साबुन, पानी पीने के लिए बोतलें मुहैया करायीं तथा विश्वास दिलाया कि संस्था रोगियों के लिए किसी भी तरह की सामग्री की कोई कमी नहीं आने दी जावेगी। शीघ्र ही मास्क व सैनेटाइजर भी उपलब्ध करायें जायेेंगे। इस अवसर पर चिकित्सालय प्रभारी डा. हरी सिंह, सरपंच मानसिंह, लुपिन के पुनीत गुप्ता, राजेन्द्र माहुरे आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार लुपिन द्वारा आरबीएम चिकित्सालय को चार, बैलारा स्थित कोविड सेन्टर के लिए दो तथा रूपवास में स्थित किये गये कोविड सेन्टर के लिए भी चार आॅक्सीजन रेग्यूलेटर मुहैया कराये गये। आरबीएम चिकित्सालय में आॅक्सीजन रेग्यूलेटर संस्था के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबन्धक डा. राजेश शर्मा द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. जिज्ञासा साहनी को उपलब्ध कराये। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त डा. राजेश गोयल भी उपस्थित थे। जबकि रूपवास में बनाये गये कोविड सेन्टर के लिए चार आॅक्सीजन रेग्यूलेटर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामावतार शर्मा को मुहैया कराये गये। इस अवसर पर रूपवास की उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार सुश्री अल्का श्रीवास्तव, लुपिन के हेमन्त शर्मा, रामनरेश कटारा, रिंकू भल्ला आदि उपस्थित थे। बैलारा कोविड सेन्टर के लिए दो आॅक्सीजन रेग्यूलेटर उपलब्ध कराये गये, ये रेग्यूलेटर बाल विकास परियोजना अधिकारी महेन्द्र अवस्थी ने सेन्टर प्रभारी को मुहैया कराये।