कोविड रोगियों को अब मिलेगा खाना में च्यवनप्रकाश- सीताराम गुप्ता
लुपिन ने कोविड सेन्टर पर उपलब्ध कराई राहत सामग्री उपलब्ध
हलैना (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) कोरोना महामारी से मानव जीवन सुरक्षा को कस्वा वैर में प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा बनाए कोविड सेन्टर सहित जिले के अन्य स्थान कोविड सेन्टरों पर भर्ती कोरोना पाॅजिटिव रोगियों को पोष्ठिक भोजन के साथ-साथ अब उन्हे च्यवनप्रकाश खाने को मिला करेगा और मुख के दन्त सफाई को टूथब्रुश व टूथपेस्ट आदि सामान,ये पहल लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने शुरू की,जिसका शुभारम्भ कस्वा वैर में गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने तथा भरतपुर में लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने किया। राज्यमंत्री जाटव ने कस्वा वैर कोविड सेन्टर का सामान सीएचसी वैर के प्रभारी डाॅ.हजारीलाल को सौंपते हुए कहा कि कोरोना महामारी से मानव जीवन सुरक्षा एवं कोविड प्रोटोकाॅल में लुपिन संस्थान सराहनीय कार्य कर प्रशासन,पुलिस,चिकित्सा आदि विभाग सहित आमजन की मदद कर रही है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कोविड सेन्टर वैर के रोगियों को टूथपेस्ट, टूथबु्रष, कंघे, नैपकिन, वाइपर, तौलिया, बिस्कुट, टोस्ट, नहाने व कपडे धोने के साबुन, पानी पीने के लिए बोतलें आदि सामान मुहैया कराया है। जिससे रोगी को कोविड सेन्टर पर घर जैसी सुविधाएं मिलने लगी है। जिससे रोगी कोरोना महामारी से भयंभीत नही हो सके। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि भर्ती संक्रमित रोगियों के लिए टूथपेस्ट, टूथबु्रष, कंघे, नैपकिन, वाइपर, तौलिया, बिस्कुट, टोस्ट, नहाने व कपडे धोने के साबुन, पानी पीने के लिए बोतलें मुहैया करायीं तथा विश्वास दिलाया कि संस्था रोगियों के लिए किसी भी तरह की सामग्री की कोई कमी नहीं आने दी जावेगी। शीघ्र ही मास्क व सैनेटाइजर भी उपलब्ध करायें जायेेंगे। इस अवसर पर वैर-भुसावर के उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव ,मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीणा ,तहसीलदार राजेश मीणा, पुलिस उपाधीक्षक निहालसिंह शेखावत, वैर-भुसावर के विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया, नायव तहसीलदार सुरेशचन्द जाटव ,नगर पालिका वैर के चेयरमेन विष्णु महावर, सीडीपीओ जितेन्द्र गुप्ता, सहायक अभियन्ता रामफल शर्मा, सीएचसी वैर के प्रभारी डाॅ.हजारीलाल, हलैना थानाधिकारी विजयसिंह छौंकर, वैर के थानाधिकारी सुमेरसिंह, भुसावर के थानाधिकारी मदनलाल मीणा, शिवसिंह धाकड ,विष्णु मित्तल आदि मौजूद रहे।