सीएचसी प्रभारी की कार्यशैली व भाषा से ग्रामीण परेशान, 181 पर शिकायत के बाद भी नही हो रही सुनवाई
हलैना सीएचसी में खुलेआम उड रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
हलैना (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) हलैना चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं अन्य चिकित्साकर्मी यदि राज्य में जारी कोविड प्रोटोकाॅल एवं कोविड बचाव की गाइडलाईन की पालना नही करे,तो उसका जिम्मेदार कौन होगा,ऐसा नजारा है कस्वा हलैना सीएचसी का,जहां खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड रही है, रोगी भर्ती वार्ड एव अस्पताल परिसर में बिना मास्क पहने और झुण्ड में लोग नजर आते है,वार्ड के अन्दर रोगी एवं प्रसूता महिला के पंलग पर अनेक लोग बैठे नजर आते है। जिसकी यदि कोई सीएचसी प्रभारी से दूरभाष या व्यक्तिगत शिकायत करता है,तो प्रभारी की भाषा एवं कार्यशैली को देख रोगी व ग्रामीण आश्चर्य करने लग जाते है। जिसकी भाषा एवं कार्यशैली से नाराज होकर ग्रामीणों ने 181 पर शिकायत दर्ज करा दी,लेकिन उसके बाद भी शिकायत कर्ताओं को राहत नही मिली। हलैना के एक जने ने 18 मई को दूरभाष पर वैक्सीनेशन की जानकारी ली,तो उसने सन्तोषजनक जववा नही दिया,दूसरी बार फोन करने पर फोन नही उठाया,कुछ देर बार प्रभारी ने वापिस काॅल की,तो हिटलर शाही में वार्ता करते हुए कहा कि मन्त्री कौन होता है वैक्सीन लगवाने वाला,वह कोई सीएम एवं पीएम नही है,यदि है तो वह क्या कर लेगा। उक्त भाषा को सुन कर वार्ता करने वाल दंग रह गया। गांव सरसेना के एक जने ने बताया कि 18 मई को मेरे वेक्सीन लगनी थी,सुबह 8 बजे का आया हुआ हूु,मौसम भी खराब है,अब 9.15 हो गए,प्रभारी ने वैक्सीनेशन शुरू नही कराया। जिसकी शिकायत भी की,लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।