बयाना पुलिस कोतवाली में हुआ सीएलजी की बैठक का आयोजन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना पुलिस कोतवाली में शुक्रवार सांय को सीएलजी की बैठक कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सीएलजी सदस्यो सहित पालिका अध्यक्ष विनोद बटटा, पाषर्द कमल आर्य, डा0शैलेन्द्र गुर्जर, प्रबलशर्मा, कमल जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक में होली का त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से व अपने घरो पर ही रहकर मनाये जाने और धारा 144 व कोरोना गाइडलाइन की पालना किये जाने का आव्हान किया। बैठक में मौजूद कई सदस्यो ने बाइक चोरी व साइबर ठगी की बारदातो की रोकथाम के लिऐ विशेष अभियान चलाने और कस्बे में अवैध रूप से चल रहे विभिन्न कोचिंग सेन्टरो की जांच कर कार्रवाही किये जाने की मांग की। बैठक में पाषर्द प्रबल शर्मा व कमल जैन सहित अन्य लोगो ने कोंचिग सेन्टरो व स्कूलो में आने वाले युवको की ओर से समूह बनाकर छात्राओ से आपत्ति जनक हरकते व फब्तियां कसते हुऐ और उन्हे परेशान किये जाने की शिकायत करते हुऐ कार्रवाही की मांग की। इसके अलावा बाजरो में बिना नम्बर के आपत्तिजनक नेम प्लेट लगी बाइके घूमने और गोली चलने जैसी आबाज वाली बुलटो व चैका देने वाले होर्न बजाने वाली गाडियो के चालको के खिलाफ कार्रवाही किये जाने की मांग की गई। जिसका सभी सदस्यो ने समर्थन किया। इस अवसर पर युगप्रिय शर्मा, रमन धाकड,थानसिहं जाटव, राजेन्द्र दमदमा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आनन फानन में बुलाई गई इस सीएलजी मीटिंग में सभी सदस्यो को सूचना नही दी गई।